fbpx

T-Shirt का Business कैसे शुरू करे ।

आज के फ़ैशन के समय मे टी-शर्ट(T-Shirt) व्यवसाय काफी प्रचलित है। छोटे बच्चो से लेकर युवा पुरुष वर्ग के लोग को टी-शर्ट पहनना काफी पसंद है। इसीलिए टी- शर्ट की काफी demand(मांग) है। इसलिए अधिकतर कपड़ा व्यापारी टी शर्ट का बिज़नेस करना चाहता है। तो यह बिज़नस कैसे करे यह कुछ लोगो को पता होती है ओर कुछ को नहीं । जिनहे पता हे वो अपना बिज़नस सुरू करते है लेकिन बाकी जो लोग जिनको इस काम का ज्ञान(Knowledge) नहीं होता वो यही बाते सोचने लग जाए है कि यह व्यवसाय(Business) कैसे करे? कहा करे? कितने पैसे लगेंगे यह शुरू करने के लिए? कैसी डिजाईन(Design) ग्राहको को पसंद आएगी? तो दोस्तो आपको फिक्र करने कि जरूरत नहीं है क्यूकी इस blog(ब्लॉग) मे आपको आपके सभी सवालो का जवाब दूंगा । 

व्यापार योजना (Business Plan) :-

आप चाहे किसी भी व्यापार करना करे आप को व्यापार करना है तो सबसे पहले आपको आपने व्यापार की योजना(Business Plan) लेकर चलना होगा की आप अपने व्यवसाय को कैसे अच्छा बना सकते है । उसी प्रकार की टी- शर्ट(T-Shirt) का व्यापार करने के लिए आपको इस व्यापार को योजना बनानी होगी । अगर आपको इस के बारे मे ज्ञान नहीं हो तो कोई बात नहीं आप इस ब्लॉग को पूरा पढे जिससे आपको योजना बनाने मे सहायता मिलेगी ।  इसके लिए आप  यह पहले तय की आप किस प्रकार की किस प्रकार की टी-शर्ट की बिक्री करना चाहते है। इसके लिए आप सबसे पहले बाज़ार मे सबसे अधिक मात्रा मे बिकने वाली टी- शर्ट का अनुमान लेना होगा कि, वर्तमान मे किस प्रकार कि टी-शर्ट अधिक मांग है । क्यूकी ग्राहको मांग के आधार पर ही उत्पादन किया जाता है। इसलिए अगर आप अपना टी-शर्ट(T-Shirt) का व्यापार करे तो इस बात का ध्यान रखे कि आपके डिज़ाइन सबसे अलग ओर बढ़िया हो जिससे आपके दुकान मे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक (Customer) खरीददारी करे ओर आपको ज्यादा फायदा(Profit) हो। 

tshirt raw material

व्यापार लाइसेंस और पंजीकरण (Business Licence & Registration):-

हम चाहे किसी भी देश, राज्य ओर ग्रामीण भाग मे अपना व्यापार करे। यदि हमे बिज़नेस करना है तो हमे जहा व्यवसाय करना है वहा की सरकार के पालनानुसार अपने बिज़नेस का लाइसेन्स ओर   

पंजीकरण करवाना आवश्यक है । अगर हम ऐसा ना करे तो वह कार्य अवैध(Work illegal) माना जाता है । जिसके लिए आपको जेल हो सकती है। तो अगर आप अपना बिज़नेस करना चाहते है जिस देश(country), राज्य(State) या  ग्रामीण(Rural) भाग मे व्यवसाय करे तो सबसे पहले आपको अपनी वहा की सरकार को आपके व्यवसाय से भली भाति परिचित होनी चाहिए। इसलिए आपको सबसे पहले अपनी कंपनी का लाइसेन्स ओर पंजीकरण बनवाना होगा । जिससे आपके पास इस बात का प्रमाण रहेगा की सरकार द्वारा आपको व्यवसाय करने की इजाजत मिली हुई है ओर सरकारी कार्यालय से  आपको व्यवसाय करने की इजाजत मिल चुकी है। इसके लिए आपको एक वकील(Advocate) की सहायता लेनी होगी । जो आपको अपनी कंपनी(Company) के नाम लाइसेंस ओर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने मे सहायता करेगा। जैसे अगर आप भारत मे कही भी काम करना चाहते है तो भारतीय नए नियमो अनुसार आपको अपनी कंपनी(Company) के नामे का GST(Goods & Services Tax- माल और सेवा कर) नंबर लेना होगा जिससे आप अपनी कंपनी का कर(Tax) भर सके। अगर आप GST नंबर की प्रक्रिया के बारे मे जानना चाहते है तो आप GST की online वैबसाइट https://www.gst.gov.in पर जाकर पता कर सकते है। जिससे आपको GST की प्रकिया मे आवश्यक दस्तावेज़ की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकते है। जिससे आपके व्यवसाय को किसी भी प्रकार से पर्यावरण से आपातकालीन नुकसान(Emergency loss) जैसे आग लगना,भूकंप या ओर अन्य नुकसान हो जाए तो सरकार के द्वारा आपको सहायता भी मिल जाएगी। 

टी-शर्ट निर्माता से संपर्क करें। (Contact with t-shirt manufacturer):-:-

अब बात आती है व्यापार शुरू करने की तो सबसे पहले कच्चा माल(Raw Material) की आवश्यकता होती है l इसीलिए अगर आपको Plain टी-शर्ट की बिक्री करनी है तो आपको टी-शर्ट निर्माता(Manufacturer) या थोकविक्रेता(Wholesaler) से संपर्क करना होगा जिससे आप कम कीमत मे T-Shirt की खरीदी कर सकते है ओर आप को इससे काफी फायदा होगा। जो आपको बाज़ार भाव से भी कम कीमत मे अधिक मात्रा मे माल दे देगा ओर आप अपने पसंद के मुताबिक बढ़िया गुणवत्ता के टी-शर्ट आपको सरलता मे प्राप्त हो जाएगे ।  टी-शर्ट निर्माता आपको आपके पसंद के मुताबिक नई ओर ओर सिंगल या पचरंगी कलर मे भी आपको प्रिंट निकाल कर दे सकता है अगर निर्माता के पास प्रिंटिंग की सुविधा हो तो अन्यथा आपको वह काम किसी अन्य फ़ैब्रिक प्रिंटिंग कंपनी से करवाना होगा।  

q? encoding=UTF8&ASIN=B07FLWZVTN&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=infyshopy 21&language=en INir?t=infyshopy 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B07FLWZVTN

Also, Read

बीड़ी उद्योग कैसे शुरू करें (Bidi Ka Business Kaise Kare)

Katrina Kaif and Vicky Kaushal are got married, Something interesting about them…

टी शर्ट डिजाइनर से संपर्क करें। (T-Shirt designer):-

दोस्तो आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि, आज के समय मे टी-शर्ट काफी प्रचलित है लेकिन आज के समय मे छोटे बच्चे से लेकर बड़े पुरुष व्यक्ति प्रिंटिंग वाली ओर डिझाइनर टी-शर्ट भी पहनना पसंद करते है। छोटे बच्चे से लेकर स्कूल छात्र प्रिंटेड टी-शर्ट पहनना काफी पसंद है जब भी हम घर से  बाहर निकलते हे तो अधिकतर टी-शर्ट पहने हुए बच्चो के टी-शर्ट पर कार्टून, हीरो या हीरोइन या किसी पॉलिटिकल नेता कि फोटो प्रिंट हुए देखते है इसलिए समय के हिसाब से टी-शर्ट के प्रिंटिंग मे बदलाव होते रहते है तो हर टी-शर्ट विक्रेता ऐसी ही टी-शर्ट को अधिक सेल करने के लिए अपनी दुकान मे रखता है। तो आप भी ऐसे टी-शर्ट प्रिंट करवाना चाहते है तो आप को अच्छे ओर बढ़िया टी-शर्ट डिज़ाइनर से संपर्क करना होगा, डिजाइनर आपको वर्तमान मे चल रहे डिज़ाइन आप को दिखाएगा ओर उसी मे से जिस जो डिजाइन पसंद आए, डिजाइनर आपको उस प्रकार से टी-शर्ट पर प्रिंट करके आप को दे देगा जिससे आपको काफी फायदा भी होगा आप जितनी मात्रा के प्लेन टी-शर्ट डिज़ाइनर को प्रिंट करने के लिए कहेंगे डिज़ाइनर आपको उतनी टी-शर्ट प्रिंट करके दे देगा ।

बिक्री स्थान (Sales place):-

अब बात आती है अपने टी-शर्ट कि बिक्री स्थान कि, हर दुकानदार यही सोचकर चलता है कि हम दुकान वही लगाएगे जहा ग्राहक/ खरीददार अधिक हो ओर ये बात बिलकूल सभी भी है। क्योकि ग्राहक तो हर जगह दिखते है लेकिन हर ग्राहक वही अधिक जाता है जिस जगह प्रॉडक्ट कि बिक्री अधिक हो। तो दोस्तो आप भी ऐसी ही जगह पर अपनी दुकान लगाए जहा ग्राहक अधिक हो, जैसे

सोसाइटी के सामने वाले मार्केट, कपड़ा मार्केट, मुख्य बाजार क्षेत्र(Main Market Area),शॉपिंग मॉल(Shopping Mall)।

तो इस तरह कि जगह पर आप अपने टी-शर्ट कि बिक्री कर सकते है । अगर आप चाहे तो आप अपने टी-शर्ट कि साले ऑनलाइन भी कर सकते है। जिससे आप मूल दर(Original Rate) आप अपनी टी-शर्ट कि बिक्री कर सकते है । ऑनलाइन मे जैसे amazon,flipkart,meesho पर आप अपने प्रॉडक्ट कि बिक्री करके ज्यादा पैसा कमा सकते है। 

ग्राहक के मन का पूर्वानुमान(Customer’s Forecast):-

दोस्तो आप सभी के मन मैं ये सवाल जरूर आ रहा होगा की अगर हम अपनी टी-शर्ट बिक्री का काम शुरू कर भी दे तो ग्राहक किस प्रकार के प्रोडक्ट का चयन करेगा? तो दोस्तो ये जानना मुश्किल तो है पर नामुमकिन नही। इसके लिए आप को इस बात का पता होना चाहिए की वर्तमान मे अधिकतर ग्राहक कि तरह के गुणवत्ता(Quality) के टी शर्ट की मांग करते है। जैसे हर ग्राहक बढ़िया और डिजाइनर(designer) वाली टी शर्ट की कम कीमत मे खरीदी करना चाहते है तो इसलिए आप जब भी अपने टी शर्ट का व्यापार करे तो इस बात का ध्यान रखे की आपके दुकान मे आने वाला ग्राहक की खरीदी सीमा कितनी है वह कितनी कीमत तक टी-शर्ट की खरीदी करना चाहता है। जिससे आप ग्राहक को सरलता से उत्तम(Perfect) quality के और सही कीमत के प्रोडक्ट दिखाने मे सरलता होगी। इससे आपको यह पूर्वानूमान हो जायेगा की ग्राहक को किसप्रकार के टी-शर्ट की खरीदी करनी है। इससे आपको टी शर्ट बिक्री करने मे काफी सरलता होगी।

Best Trimmer For Men under 2000 Rs/-

q? encoding=UTF8&ASIN=B01NBDSYIX&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=infyshopy 21&language=en INir?t=infyshopy 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B01NBDSYIX

q? encoding=UTF8&ASIN=B08VK5F2RG&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=infyshopy 21&language=en INir?t=infyshopy 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B08VK5F2RG

विज्ञापन(Advertisement)

आज के समय मे व्यापार मे वृद्धि के लिए अधिकतर कंपनी विज्ञापन का सहारा लेते है। लेकिन कुछ लोगो का विज्ञापन कैसे करे इसका पूरा ज्ञान नही रहता है तो इसलिए आज मे आपको इसके बारे मे बतायेंगे की विज्ञापन कैसे करे :-

  • विज्ञापन का सबसे पहला और सबसे सस्ता तरीका है अपने Company के नाम का template.आप चाहे तो यह का आप स्वयं भी कर सकते है । बस आपको इस बात का अच्छा खास ज्ञान(knowledge) होना चाहिए की ग्राहक कि प्रकार के विज्ञापन के template देखने मे रुची रहेगी। 
  • दूसरा तरीका है online.अगर आपके पास विज्ञापन मे देने के लिए अच्छे और बेहतरीन प्रोडक्ट है तो आप मोबाइल apps जैसे Telegram, Meesho, Indiamart जैसे apps की सहायता से अपने दुकान के प्रोडक्ट का प्रचार कर आप काफी ग्राहकों को आकर्षित कर सकते है। 
  • आप चाहे तो अपने प्रोडक्ट का प्रचार(advertisement) किसी website पर भी दे सकते है। जैसे www.amazon.com, www.flipkart.com, या अन्य ऐसी की वेबसाइट जहा प्रोडक्ट की खरीदी-बिक्री online की जाती है। जो आपको आपके द्वारा निर्धारित की गई कीमत से प्रोडक्ट की बिक्री करे इसे आपको काफी मुनाफा भी होगा। 
  • अगर आप चाहे तो अपने खुद की कंपनी के नाम की वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते है। अगर आपको वेबसाइट बनाने का अनुभव नही हो तो कोई बात नही आप किसी website बनाने वाले की सहायता लेकर अपने लिए प्रोडक्ट बिक्री वेबसाइट बनवा सकते है।

 व्यापार के लिए अनुमानित लागत(Estimated cost of business) 

दोस्तो इस ब्लॉग को पढ़कर अब आपने अनुमान लगा ही लिया होगा की यह व्यापार (Business) कितना बढ़िया और फायदेमंद है पर इस व्यापार को शुरू करने के लिए कितना बजट होगा यह आप जानना मे अनुमानित लागत कितनी होगी क्या आप या जानना चाहते है? अगर हाँ तो आप को नीचे विस्तार से नीचे step by step हम आपको बताएँगे:-

1. Desktop Computer(डेस्कटॉप कम्प्युटर) :- 

अगर आप टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक कम्प्युटर की आवश्यकता होगा जिसकी कीमत कम से कम  10,000/- से शुरु  होती है ।

2. Sublimation Printing Machine(सब्लिमेशन प्रिंटिंग मशीन):- 

अगर आप टी -शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस करना चाहते है तो आपको सब्लिमेशन प्रिंटिंग मशीन (Sublimation Printing Machine) की आवश्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी। क्यूकी इसके बिना आप अपना टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस नहीं कर पाएंगे । क्योकि इसके ही माध्यम से आप टी-शर्ट प्रिंटिंग करना आपके लिए काफी सरल होगा। जिसकी कीमत कम से कम 15000/- शुरू होती है ।

3. टी-शर्ट प्रिंटिंग के लिए आवश्यक सामग्री(Materials Required for T-shirt Printing):-

आगर आपको टी-शर्ट प्रिंटिंग के लिए आवश्यक जानकारी ओर कीमत के बारे मे जानना है तो इसे विस्तारपूर्वक नीचे दर्शाया गया है :- 

a)  Sublimation Printing Machine(सब्लीमेशन प्रिंटिंग मशीन):-

     कहा से खरीदे :- 

                i) Amazon.in:- 

                 कीमत :- 15,999/- से शुरू  

                 खरीदे :- 

Heat Transfer Printing Machine
             ii) IndiaMart:- 

                कीमत :- 11,500/- से शुरू 

                 खरीदे:- 

https://www.indiamart.com/proddetail/t-shirt-printing-machine-15-x15-3948751233.html?pos=1&kwd=t%20shirt&tags=A||||7533.29|Price|proxy

 b)  टेफ़लोन शीट(Teflon Sheet):-

      i) Amazon.in:-

       कीमत :- 425/- से शुरू 

       खरीदे:-     https://www.amazon.in/VITSA-Sublimation-Polyester-T-shirts-Transfer/dp/B08R21H4VV/ref=sr_1_1?crid=350IG8VVH0OR4&keywords=Teflon+Sheet+for+t-shirt+printing&qid=1645701628&s=office&sprefix=teflon+sheet+for+t-shirt+printing%2Coffice-products%2C243&sr=1-1

      ii) IndiaMart:-

       कीमत:- 750/- रु से शुरू 

        खरीदे :- https://www.indiamart.com/proddetail/teflon-sheets-13892896288.html

 c) श्याही (Ink):-

      i) Amazon.in:-

       कीमत :- 950/- से शुरू 

       खरीदे:-     https://www.amazon.in/FORCEJET-Sublimation-Transfer-Printing-Polyester/dp/B09SLYRW9D/ref=sr_1_1_sspa?crid=3K36XJR5SL34J&keywords=Sublimation+t-shirt+printing+ink&qid=1645702566&sprefix=sublimation+t-shirt+printing+ink%2Caps%2C223&sr=8-1-spons&psc=1&spLa=ZW5jcnlwdGVkUXVhbGlmaWVyPUE3Vk5HMjI0M0pKVlUmZW5jcnlwdGVkSWQ9QTA4NjI5MjJYMVVFQ1RDRzFSV0omZW5jcnlwdGVkQWRJZD1BMDMyNzM3NDJVNVVYRUdZTjVaQVEmd2lkZ2V0TmFtZT1zcF9hdGYmYWN0aW9uPWNsaWNrUmVkaXJlY3QmZG9Ob3RMb2dDbGljaz10cnVl

      ii) IndiaMart:-

       कीमत:- 3000/- रु से शुरू 

        खरीदे :- https://www.indiamart.com/proddetail/sublimation-ink-for-t-shirt-printing-16995171562.html

d) टी-शर्ट :- 

   इसके लिए आपको ग्रे टी-शर्ट निर्माता संपर्क करना होगा जो आपको बाज़ार के अनुसार सही मूल्य पर आपको ग्रे- शर्ट देंगे। 

टी-शर्ट प्रिंटिंग की प्रक्रिया(T-Shirt Printing Process):-

टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस करना काफी सरल है। इसके लिए कुछ खास बाते ध्यान मे रखनी होगी:-

  • सबसे पहले अपने 15 x 15 वाली प्रिंटिंग मशीन इलैक्ट्रिक पावर के माध्यम से चालू करे। 
  • इसके बाद तकनीशियन(Technician) सहायता लेकर अपने अपनी मशीन का टेम्परेचर(Temperature) सेट करे। 
  • इसके बाद आप तय करे की आप को किस  प्रकार का डिजाईन(Design) टी- शर्ट पर करवाना है 
  • वह डिजाईन(Design) अपने सब्लिमेशन पेपर पर छपाकर रखे.  
  • इसके बाद सब्लिमेशन पेपर की टी- शर्ट पर रखे ओर उसे फिर सब्लिमेशन टेप के सहायता से चिपका दे। 
  • सब्लिमेशन टेप से चिपका देने के बाद टी-शर्ट को सब्लिमेशन प्रिंटिंग मशीन मे टेल्कान शीट पर धीरे से रखे दे। 
  • इसके बाद सब्लिमेशन प्रिंटिंग मशीन को बंद कर दे ओर मशीन पर  70 सेकंड का टाइम सेट कर उसे शुरू कर दे । 
  • टाइम पूरा होने के बाद आप देखेंगे जो डिजाईन(Design) बनाने के लिए मशीन मे सब्लिमेशन पेपर बनाकर रखी हे वह डिजाईन(Design) टी-शर्ट पर प्रिंट हो चुकी है । 
  • एक बार टी-शर्ट प्रिंट होने के बाद आप उसे पेकिंग करे। 

पेकिंग के समय अपने कंपनी का ब्रांड नामे अवश्य छापे जिससे जो भी यह अन्य बड़े ग्राहक देखे तो आपका कोंटेक्ट सरलता से आपके पास पाहुच सके।   

टी-शर्ट प्रिंटिंग का स्थान (Place for T-Shirt Printing):-

टी- शर्ट प्रिंटिंग के आपको किसी बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं यह तो आप सरलत से अपने घर के कमरे मे या दुकान मे रखकर भी कर सकते है। इसलिए इसमे आपको स्थान के लिए अधिक बड़ी जगह के लिए खर्चा करने की जरूरत नहीं है। इसलिए इसमे आपको जगह के लिए अधिक खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Best Printing Machines

q? encoding=UTF8&ASIN=B07VPNQG1G&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=infyshopy 21&language=en INir?t=infyshopy 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B07VPNQG1G

q? encoding=UTF8&ASIN=B08V8KN7RP&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=infyshopy 21&language=en INir?t=infyshopy 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B08V8KN7RP

व्यापार के लिए अनुमानित कमाई (Estimated Earnings of Business):-

इस व्यापार से आप सरलता से अपने पसंद की डिज़ाइन(Design) बनाकर काफी पैसे कमा सकते है ।

आपके अपनी खुद की प्रिंटिंग मशीन होने पर आप कम से कम 80-100 के बीच की कीमत मे टी- शर्ट प्रिंट करके 120 की लागत आती है जिसे मार्केट मे 200-250 रुपए मे बेची जाती है।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Compare items
  • Total (0)
Compare
0
×
%d
Shopping cart