fbpx

Is the Real Reason Jeans Have Those Tiny Pockets? Why do jeans have a small pocket? जीन्स में छोटे पॉकेट का असली कारण क्या हैं ?.

जीन्स में छोटे पॉकेट का असली कारण क्या हैं ?Is the Real Reason Jeans Have Those Tiny? आप अगर जींस पहनते हैं, तो आपने इसकी जेब के ऊपर छोटा-पॉकेट जो अंदर की तरफ होता है (Tiny Pocket In Jeans)  उसे आपने जरूर देखा होगा. हममे से ज्यादातर लोग इस पॉकेट का इस्तेमाल सिक्के रखने के लिए भी करते हैं. लेकिन असल में जब जीन्स को विकसित किया गया था तब इसे किसी और चीज को रखने के लिए बनाया गया था. क्या आप जानते हैं कि इस छोटी-पॉकेट का सही उपयोग (Reason Behind Tiny Pocket In Jeans) का तरीका क्या था ? अगर नही तो आप मेरे इस ब्लॉग को पूरा पढे।

अगर  मे आपसे आसान सवाल करू की क्या यह किसी काम के लिए है या सिर्फ एक फैशन ‘चीज’ के लिए! तब आपका जवाब शायद होगा कि इसको फैशन के लिय बनाया गया  था। 

तो क्या आपके जीवन में कभी ऐसा समय आया था जब आपने अपनी जींस को देखा और सोचा कि ‘ जींस की जेब इतनी छोटी क्यों होती है ‘ क्या इसकी कोई उपयोगिता है  जीन्स मे या यह सिर्फ एक फैशन के लिय  दिया  है? सबसे पहेले  मे आपको जीन्स के इतिहास के बारे मे बताना चाहूँगा  तब आपका मन आश्चर्य में पड़ जाएगा कि छोटे-पॉकेट मुख्य पॉकेट के ऊपर मौजूद होने की तुलना में सिर्फ एक फैशन की चीज से अधिक कार्यात्मक हैं? आपके इसके बारे में नहीं जानते लेकिन मेरा दिमाग यह जानने के लिए अचंभित हो गया था कि ये मिनी-पॉकेट पहले स्थान पर क्यों मौजूद हैं। 

सबसे पहले बात करे तो  मिनी-पॉकेट का अपना एक पूरी तरह से आधिकारिक नाम है – ‘पांचवां पॉकेट’ और यह 18 वीं शताब्दी के आसपास रहा है। हमें 1873 से आपकी जींस में मिनी-पॉकेट क्या कर रहे हैं, इसका सही विवरण मिला।

छोटी पॉकेट वाली पैंट को “फाइव-पॉकेट पैंट” कहा जाता है, लेकिन छोटी पॉकेट वास्तव में पाँचवीं नहीं है। पाँचवाँ पॉकेट वास्तव में पीछे-बाईं ओर है, 1901 में लेवी की 501 जींस में जोड़ा गया।

They were first used with the original Levi’s “waist overalls” jeans in 1890.
वे पहली बार 1890 में मूल लेवी की “कमर चौग़ा” जींस के साथ उपयोग किए गए थे।

लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी द्वारा बनाई गई नीली जींस के लिए मूल नाम “waist overalls” था। वे पेटेंट स्ट्रॉस और जे.डब्ल्यू. में डिज़ाइन पर दिखाई देते हैं। डेविस को 20 मई, 1873 को “इंप्रूवमेंट इन फास्टनिंग पॉकेट ओपनिंग” के लिए प्राप्त हुआ,

पहली बार 1890 में “लॉट 501” जींस के साथ बड़े पैमाने पर उपयोग में लाया गया, जो आज लेविस 501 जींस के लिए मॉडल है।

Is the Real Reason Jeans Have Those Tiny Pockets? जीन्स में छोटे पॉकेट का असली कारण क्या हैं ?

अगर हम कुछ दसक फले कि बात करे तो दुनिया में जींस को अमेरिका ने इंट्रोड्यूस करवाया। इस देश से होते हुए जींस दुनिया के सारे कोनों में पहुंच गया। जिस जींस को आज फैशन माना जाता है, दरअसल में उसका निर्माण सबसे पहले मजदूरों के लिए ही किया गया था। जींस बनाने के पीछे कुछ कारण था ताकि मजदूरों के कपड़े ज्यादा जल्दी गंदे ना हों। बार-बार पैंट को धोना ना पड़े इस कारण जींस बनाई गई थी।  आज के समय में हर कोई जीन्स पहनता है। इसके बड़े पॉकेट के अंदर के हिस्से में एक छोटा सा पॉकेट (Tiny Pocket In Jeans) बना रहता है।  इसे हम सिक्के रखने के लिए इस्तेमाल करते हैंया बिना छले कि चाबी के लिय।  लेकिन आपको बता दें कि असल में ये किसी और चीज के लिए बनाया गया है जो आपकी सोच के परे है। 

Read Also

  1. Katrina Kaif and Vicky Kaushal are got married, Something interesting about them
  2. लहसुन खाने के फायदे I Use of Garlic
  3. बीड़ी उद्योग कैसे शुरू करें (Bidi Ka Business Kaise Kare)

Is the Real Reason Jeans Have Those Tiny Pockets? जींस के पॉकेट के अंदर के एरिया में एक छोटा सा स्पेस बनाया जाता है। लेकिन दाएं तरफ बनी इस छोटी सी पॉकेट का असली उपयोग किसी और कारण से होता है।  दरअसल,इसे सिक्के नहीं, बल्कि छोटी घड़ी रखने के लिए यूज किया जाता है। जींस का इतिहास काफी पुराना है। हम बोल सकते है दसको पुराना,  शुरुआत में तो इसे मजदूरों के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में ये फैशन स्टेटमेंट बन गया।  18वीं सदी में छोटी चेन वाली घड़ियां चलती थी जो आपने अक्सर मूवी मे देखि होगी या सपोर्ट मे,  उसी घड़ी को रखने के लिए पॉकेट में ये स्पेस बनाया गया था।  इस स्पेस को बनाना लेवी स्ट्रॉस नाम की एक कंपनी ने शुरू किया था।  यही अब लेविस बन चुका है।

jeans pocket watch
Chain Watch in tiny Pocket

जींस के दाएं तरफ मौजूद इस छोटी सी स्पेस को आधिकारिक तौर पर “वॉच पॉकेट” कहा जाता था।  पुराने समय मूल रूप से 1800 के दशक में काऊब्वॉयज़ (संभवतः जब वे घुड़सवारी कर रहे हों तो इसे सुरक्षित रखने के लिए)। इसके अंदर चेन वाली घड़ी रखते थे।  लेकिन बाद में जब इस घड़ी का चलन कम हुआ तो लोगों को लगने लगा कि असल में ये सिक्के रखने के लिए पॉकेट बनाए जाते हैं। इस स्पेस में घड़ी रखने से इसके टूटने-फूटने के चांसेस कम होते थे।  इसका इस्तेमाल हर मजदुर करता था।  बाद में इस वॉच पॉकेट को लोग इतना पसंद करने लगे कि अब भी इसे दायीं तरफ बनाया जाता है ओर बिना इसके जीन्स मे कुछ कमी सी फील होती है अगर मैं ये बोलू कि इसके बिना जीन्स कि डिज़ाइन मे कुछ कमी लगती है तो य गलत नही होगा।

Buy From Below Link

q? encoding=UTF8&ASIN=B09R1KH75K&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=infyshopy 21&language=en INir?t=infyshopy 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B09R1KH75K

q? encoding=UTF8&ASIN=B083HMLBPW&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=infyshopy 21&language=en INir?t=infyshopy 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B083HMLBPW

 चूंकि हम 2021 में हैं और हम काउबॉय नहीं हैं, इसलिए इन जेबों ने नए रूप धारण कर लिए हैं। खासकर जब से हमारे पास कलाई घड़ी या स्मार्ट घड़ीया हैं, जिसका अर्थ है कि हमें वास्तव में उनके लिए एक समर्पित ‘जेब’ की आवश्यकता नहीं है।

How can we use Tiny Pockets in jeansहम टिनी पॉकेट्स का उपयोग कैसे कर सकते हैं?

  • इसे टिशू पॉकेट के रूप में इस्तेमाल करें: आपको कभी नहीं पता होता है कि आपको कब इसकी जरूरत पड़ सकती है। इसे हल्के जेब के रूप में प्रयोग करें। 
  • इसे एक चाबी पॉकेट के रूप में उपयोग कर सकते है और इसमे USB मेमोरी स्टिक को रखा जा सकता है।
jeans pendrive
For USB
  • गर्ल्स इसका उपयोग सेफ़्टी पिन रखने मे कर सकती है। 
  • इसे पेन/पेंसिल धारक के रूप में उपयोग कर सकते है। 
Buy From Below Link

q? encoding=UTF8&ASIN=B085MB1NRY&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=infyshopy 21&language=en INir?t=infyshopy 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B085MB1NRY

q? encoding=UTF8&ASIN=B09LYMNSCN&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=infyshopy 21&language=en INir?t=infyshopy 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B09LYMNSCN

q? encoding=UTF8&ASIN=B085M9KDL6&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=infyshopy 21&language=en INir?t=infyshopy 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B085M9KDL6

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Compare items
  • Total (0)
Compare
0
×
%d
Shopping cart