fbpx

Hybrid Electric Car | Hybrid Car

जैसे की हम जानते है की देश में 9 बड़ी सिटी वर्ल्ड में टॉप 10 प्रदुसित शहरो में शामिल है इसलिये अगर देश की बात करे तो प्रदुषण का क्या लेवल होगा इस कारन  बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के चलते ऑड-ईवन योजना लागू करने का  निर्णय लिया  था, लेकिन अब भी यह प्रदूषण नहीं हटा है।जो लोग पेट्रोल व डीजल या पूर्ण इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीदना चाहते है उनके लिए हाइब्रिड कार (Hybrid Electric Car) बाजार में उपलब्ध है।पेट्रोल एंड डीजल वाहनों से वायु प्रदुसन अधिक होता है |

Hybrid electric car
Hybrid electric car

what is Hybrid Electric Car

भारत में अब तक तीन तरह के फ्यूल पर कार  चलाई जाती है पेट्रोल, डीज़ल  और cng गैस पर गाड़िया चलाई जाती है।  Hybrid एक इंग्लिश शब्द है हिंदी में इसका का मतलब होता है – दो चीज़ों को मिलाकर बनाया गया. दो प्रकार के ईंधन से चलने वाली कार या वाहन को हाइब्रिड कार या  हाइब्रिड वाहन कहते है| काफी लोग ये जानना चाहते है की hybrid कार में किस तरह का ईंधन इस्तेमाल किया जाता है तो जवाब ये है  कि हाइब्रिड कार दो तरह के इंजन से मिलकर बनी होती है जिसमें एक सामान्य ईंधन वाला इंजन होता है जो पेट्रोल या डीजल से चलता है  और दूसरा बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर होती है।  इन हाइब्रिड गाड़ियों में IC इंजिन लगा होता है और मोटर भी लगी हुई होती है | 

भारत में अभी जो हाइब्रिड कारें मौजूद हैं वो लिक्विड फ़्यूल के तौर पर पेट्रोल का इस्तेमाल करती हैं मगर इस तरह की कार में इलेक्ट्रिक मोटर भी फ़िट होती है जैसे किसी EV में इलेक्ट्रिक मोटर होती है |  इन गाड़ियों को पेट्रोल या इलेक्ट्रिक दोनों मोड पर चलाया जा सकता है |

Hybrid Electric Car parts
Hybrid Electric Car parts

Hybrid Car कितने प्रकार की होती है

अभी तक तीन तरह की  हाइब्रिड कार भारत में है, दोस्तों मेरी नोलेज में ये केवेल तीन प्रकार है अगर आपको इनके आलावा और कुछ पता हो तो मुझे कमेंट में जरुर बाते इस से में इस ब्लॉग में जरुर अपडेट करूँगा ताकि INFYSHOPY family को अपडेट मिलता रहे | मेरी य हमेसा कोसिस रहेगी की एक ही ब्लॉग में आपको साडी जानकारी मिल जाये आपको बार बार किसी और जगह पर सर्च न करना पड़े |

अगर आप मेरी शेयर की हुई जानकारी से खुस है तो मुझे जरुर कमेंट में लिखे ताकि में जब नही टाइम मिले अछे टॉपिक पे ब्लॉग लिखता रहू |इस से मुझे प्रोत्साहन मिलता है आप दोस्तों के कमेंट  शेयर करने पे एक अलगही खुसी मिलती है |

INFYSHOPY पे आप shopping भी कर सकते है यंहा आपको बाकि जगह की तुलना में प्राइस कम और trustful प्रोडक्ट्स मिलेगा

Electric cars pros and cons | इलेक्ट्रिक कार क्या है |

Is the Real Reason Jeans Have Those Tiny Pockets? Why do jeans have a small pocket? जीन्स में छोटे पॉकेट का असली कारण क्या हैं ?

चार तरह की  हाइब्रिड कार इस तरह से है :

  • समानांतर हाइब्रिड – Parallel hybrids
  • रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड वाले इलेक्ट्रिक वाहन (Hybrid Electric Car) – Electric Vehicles with Range Extender Hybrids
  • प्लग-इन हाइब्रिड – Plug-In Hybrids
  • माइक्रो (Micro) हाइब्रिड वाहन

समानांतर हाइब्रिड

यह समानांतर हाइब्रिड कार बाकि दो वैरिएंट मे सबसे लोकप्रिय  है। इस तरह की हाइब्रिड कार को कार पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावर दोनों की मदद से चलाया जा सकता है हाइब्रिड कार को पारंपरिक कार और एक इलेक्ट्रिक कार के बीच एक मध्य आदमी के रूप में पेश किया जा सकता है | 

रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड कार

इस तरह की हाइब्रिड कार अपने पारंपरिक इंजन को जनरेटर को इलेक्ट्रिसिटी उत्पादन करने के लिए उपयोग करती है और यही जनरेटर, बैटरी को रिचार्ज करता है। इसका इंजन कार को कभी नहीं चलाता है, यह सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर के लिए ऊर्जा उत्पन्न करता है।

प्लग इन हाइब्रिड 

जैसा कि नाम प्लग इन  से ही स्पष्ट है चार्जिंग प्लग  इस तरह की कार को इलेक्ट्रिक स्टेशन पर चार्जर  से बैटरी को चार्ज किया जा सकता है, साथ ही चलते चलते भी चार्ज किया जा सकता है। यह पारंपरिक हाइब्रिड कार और  इलेक्ट्रिक कार  के बीच का एक सलूशन है ।

माइक्रो (Micro) हाइब्रिड वाहन

इस सिस्टम में रिजनरेटिंग ब्रेकिंग (Regenerative breaking) दिया जाता है जिससे एक एक्स्ट्रा सहायक बैटरी या फिर मुख्य बैटरी को ब्रेकिंग के दौरान चार्ज किया जाता है इलेक्ट्रिक वेहिकल, इलेक्ट्रिक कार or Hybrid Electric Car में येही सिस्टम लगाया जाता है जिसके कारन जब भी ब्रेक लगया जाता है बेटरी चार्जिंग होती है 

कैसे काम करती है हाइब्रिड कारें?

जेसे की हमने ये जान लिया की हाइब्रिड कार क्या होती है अब हमे ये जानना जरूरी है की ये काम कैसे करती है हाइब्रिड कार or Hybrid Electric Car में  दो तरह के इंजनों का मिश्रण होता है जिसको एक साथ इस्तेमाल किया जाता है।

पर क्या आप कुछ इस ब्लॉग से समझने लगे है कि असल में हाइब्रिड कार क्या होती है और ये कैसे काम करती है?आइये जानते हैं इसके बारे आगे और की ये काम कैसे करती है ।

भारत में हाइब्रिड कार या वाहन लिक्विड फ्यूल के तौर पर पेट्रोल का इस्तेमाल करती हैं।

हाइब्रिड कार में दो तरह के इंजन होते है जिसमें एक साधारण ईंधन वाला इंजन होता है और दूसरा बैटरी से चलने वाली  इलेक्ट्रिक मोटर होती है।

हायब्रिड कारो or Hybrid Electric Car और वाहनों को  एक समय पर पेट्रोल या डीजल से वहीं, दूसरे समय में इलेक्ट्रिक कार की तरह चलाया जा सकता है। इसलिये ये साधारण फ्यूल पर भी काम करती है और बेटरी पर एक इल्क्ट्रिक कार की तरह भी काम करती है 

इसका मतलब आप आसानी से समाज गए होंगे की ये Hybrid Electric Car or Hybrid vehicle पेट्रोल या इलेक्ट्रिक दोनों ही मोड में  काम करती है। इलेक्ट्रिक कारों में बेटरी को चार्ज करना पड़ता है वन्ही हाइब्रिड कार में चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है जब कार चलती है तब ये ऑटोमेटिकली चार्ज होती है |

देश में मौजूद हाइब्रिड कार

Toyota Vellfire 

Volvo XC90 Cost 

Toyota Camry Cost

MG HectorL

Volvo XC60 cost

Lexus ES Cost

Porsche Cayenne Cost

BMW i8 Cost 

Toyota Glanza

Toyota Camry Cost

 हाइब्रिड का फायदा क्या है ? 

जेसे की हमने ये जान लिया है की हाइब्रिड कार or Hybrid Electric Car क्या होती है और देश में मौजूद हाइब्रिड कार कितनी है दोस्तों ये अगर आपको भी और कोई हाइब्रिड कार के बारे में पता हो तो कमेंट में जरुर लिखे ताकि में उसे ब्लॉग में अपडेट कर सकू | सभी नोलेज किसी एक को पता नही हो सकती है हम सब मिल के एक अछा  ब्लॉग बना सकते है इसलिये आप एक्स्ट्रा कुछ जानते हो तो जरुर शेयर करे |

हाइब्रिड का फायदा क्या है ? 

  • इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की अगर बैटरी ख़त्म भी होती है तो ये फ्यूल के द्वारा कार या वाहन को चलाया जा सकता है।
  • हाइब्रिड कार के उपयोग से प्रदूषण कम होता है क्यों की इलेक्ट्रिक स्टेप में एक्सौस्ट गैस नही निकती है |
  • हाइब्रिड कार or Hybrid Electric Car में ईंधन की कम खपत कम होती है इसलिये एवरेज अधिक मिलता है , सामान्य तोर पर  यह 25-35 प्रतिशत ईंधन की बचता करता है|
  • hybrid कारों को चार्ज (Hybrid Electric Car) करने की ज़रूरत नहीं पड़ती क्योंकि कार जब पेट्रोल पर चल रही होती है तब ब्रेक लगाने की गति से ऊर्जा को कैप्चर किया जाता है और बैटरी को रिचार्ज करने के लिए उपयोग किया जाता है | इसलिये इलेक्ट्रिसिटी की सेविंग होती है |
  • चूँकि कार फ्यूल एंड बटरी दोनों पे चलती है इसलिय ड्राइविंग रेंज साधारण कार की तुलना में अधिक होती है |
  • जब हाइब्रिड कार or (Hybrid Electric Car) खरीदते है तब टैक्स बेनेफिट भी मिलता है |
Super fast charger for Electric Car
Super fast charger for Electric Car

हाइब्रिड का नुकसान क्या है ?

  1. इस कार (Hybrid Electric Car) पर मेंटेनेंस कॉस्ट थोड़ा बढ़ जाता है।
  2. ये कारें EV की ही तरह बाकी कारों से थोड़ा महंगी होती हैं।क्यों की इसमें दो तरह से गाड़ी चलती है फ्यूल और बेटरी |
  3. वर्तमान में हाइब्रिड कार or (Hybrid Electric Car) में उपयोग की जाने वाली बैटरी की लाइफ EVs (इलेक्ट्रिक कार) की तरह अधिक नही चलती है ।
  4. हाइब्रिड वाहनों का रिसाइकिल  करने के तरीके अभी भारत में नही है |

इंजन वाली कार और हाइब्रिड कार में अंतर:

दोस्तों कार खरीदने से पहले हमें ये तो जरुर जान लेना चाहिय की इंजन वाली कार और हाइब्रिड कार में अंतर क्या है वेसे तो मेने आपसे ये उपर  शेयर कर दिया है | इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड करो में एक अंतर ये है की अगर इलेक्ट्रिक गाड़ी में बैटरी डिस्चार्ज होती है या पेट्रोल वाली गाड़ी में पेट्रोल ख़तम हो जाता है तब गाड़ी वही रुक जाएगी।

लेकिन हाइब्रिड कार में दो प्रकार के इंजन से गाड़ी चलती है इसलिय हाइब्रिड कार में  ऐसा नहीं होता  है अगर गाड़ी में फ्यूल ख़त्म होता है तो बैटरी मोटर की सहायता से और बेटरी डिस्चार्ज होती है तब पेट्रोल पे वाहनों को  चलाया जा सकता है।

conclusion

भारत में अभी तक हाइब्रिड कार बहुत ही महंगे है, जिस वजह से अभी तक यह लोकप्रिय नहीं हो पायी है। लेकिन आने वाले दिनों में उम्मीद है कि देश में हाइब्रिड कार की मांग बढ़ सकती है

FAQ:

हाइब्रिड कार क्या होती है ?

दो प्रकार के ईंधन से चलने वाली कार या वाहन को हाइब्रिड कार या  हाइब्रिड वाहन कहते है |

हाइब्रिड कार कितने तरह की है ?

  • हाइब्रिड कार तीन प्रकार के होती है  जो की इस तरह है 
  • समानांतर हाइब्रिड जिसको  Parallel hybrids कार बोलते है 
  • रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड वाले इलेक्ट्रिक वाहन – Electric Vehicles with Range Extender Hybrids
  • प्लग-इन हाइब्रिड – Plug-In Hybrids

हाइब्रिड कार की कीमत क्या है ?

देश में हाइब्रिड कार or Hybrid Electric Car की कीमते 9 लाख से लेके 15 लाख तक है 

हाइब्रिड कर को चार्ज किया जाता है ?

नहीं, हाइब्रिड कार or Hybrid Electric Car को चार्ज नहीं किया जाता है ब्रेकिंग सिस्टम से कार की बेटरी चार्ज हो जाती है 

Added to wishlistRemoved from wishlist 0
Add to compare
Sale!
KHAN-goli-2-Kal-LAMEN

Cotton Silk Saree

620.00
Added to wishlistRemoved from wishlist 0
Add to compare
Sale!
lilen-cotton-kal-skyblue

Linen Cotton saree

725.00
Added to wishlistRemoved from wishlist 0
Add to compare
Sale!
DHANSUI-BLUE-RANI

Cotton silk saree with blouse

550.00
Added to wishlistRemoved from wishlist 1
Add to compare
Sale!
7star-003-GAJRI

AURA SILK SAREE WITH BLOUSE

430.00
Added to wishlistRemoved from wishlist 0
Add to compare
Sale!
aswini-cotton-linen-rsm-green

Cotton Linen Printed Saree

780.00
Added to wishlistRemoved from wishlist 0
Add to compare
Sale!
mali-KC-red

New Attractive Women’s cotton Silk Patola Saree

620.00
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Compare items
  • Total (0)
Compare
0
×
%d
Shopping cart